स्टेशन सहित हनुमानगढ़ को बम से उड़ाने की धमकी दी : हनुमानगढ़ जंक्शन स्टेशन के अधीक्षक को मिला पत्र , जैश -ए -मोहम्मद का एरिया कमांडर बताया खुद को |
रेलवे स्टेशन अधीक्षक को मिला धमकी भरा पत्र | हनुमानगढ़ सहित प्रदेश के कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है | जिस व्यक्ति ने यह पत्र लिखा है उसने खुद को जैश -ए -मोहम्मद का एरिया कमांडर मोहम्मद सलीम अंसारी बताया है |
उन्होंने पत्र में हनुमानगढ़ ,श्रीगंगानगर, बीकानेर, जयपुर के अलावा राजस्थान और मध्य प्रदेश के विभिन्न रेलवे स्टेशनों ,मंडलों और धार्मिक स्थान को बम से उड़ाने की धमकी दी है |
जैश -ए -मोहम्मद एक आतंकी संगठन है जिसकी ओर से धमकी का जिक्र करते हुए धमकी देने वाले ने स्वयं को जैश का जम्मू कश्मीर एरिया कमांडर मोहम्मद सलीम अंसारी बताया है | पूरे रेलवे स्टेशन पर यह सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया है |
इसकी सूचना तुरंत GRP और RPF स्टेशन को दी गई | जैसे ही GRP और RPF को यह सूचना मिलती है वह अपने थानों की टीम जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पहुंची और ASP हनुमानगढ़ , CO सिटी जंक्शन थाना अधिकारी के नेतृत्व में जंक्शन थाना से भी पुलिस स्टेशन पर पहुंची | मौके मौके वारदात पर पहुंचकर पुलिस ने स्टेशन का मुआयना करते हुए पूरे जंक्शन रेलवे स्टेशन की छानबीन की और यात्रियों के सम्मान की भी जांच की गई |
मंगलवार रात को बम की धमकी के चलते जंक्शन रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही | जीआरपी में यह मामला स्टेशन अधीक्षक ने दर्ज करवाया है | इस मामले की पूरी रखती है जांच बीकानेर जीआरपी के उच्च अधिकारी करेंगे | फिलहाल पुलिस और जीआरपी ,आरपीएफ दल रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरा और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच कर रहे हैं |
पुलिस ने बम की धमकी के चलते जिला मुख्यालय पर अधिक सतर्कता बढ़ाते हुए गस्त तेज कर दी है|
पुलिस रेलवे स्टेशन के उप स्टेशन अधीक्षक के नाम पीले रंग में पत्र

स्टेशन अधीक्षक को मंगलवार शाम को उप अधीक्षक जगत नारायण के नाम से एक पीले रंग का लिफाफा मिला है | इस लिफाफे पर डाक की मोहर भी लगी हुई थी | कार्य व्यवस्था के चलते अधीक्षक ने पत्र देरी से खोला और पढ़ा तो हैरान रह गए |
पत्र गोल मोहर पोस्ट ऑफिस कोड 14440 और पंजाबी में अस्पस्ट में भक्ता ST लिखा हुआ है | पत्र पर हनुमानगढ़ पोस्ट ऑफिस 30 सितंबर की मोहर लगी हुई है | धमकी अंदर पुराने लाइनदार कागज पर लिखी हुई थी |
खुद को जैश का एरिया कमांडर मोहम्मद सलीम अंसारी बताया
पत्र लिखने वाले ने खुद को जैश का एरिया कमांडर मोहम्मद सलीम अंसारी बताया है | यह पत्र हिंदी भाषा में लिखा गया है और इसमें जैश ए मोहम्मद जिंदाबाद करते हुए खुदा हाफिज , राजस्थान और मध्य प्रदेश को खून से रंग देंगे भी लिखा हुआ है |
पत्र मैं लिखा है – मुझे माफ कर , हे खुदा मुझे माफ कर , जम्मू कश्मीर में मारे जा रहे हैं हमारे जिहादियों की मौत का बदला जरूर लेंगे | हम ठीक 30 अक्टूबर को हनुमानगढ़ ,श्रीगंगानगर, जयपुर ,जोधपुर ,अलवर ,बीकानेर के अलावा राजस्थान और मध्य प्रदेश के रेलवे स्टेशनऔर 2 नवंबर को उज्जैन महाकाल मंदिर, जयपुर के कई धार्मिक स्थान, रेलवे स्टेशन और सैन्य अड्डा को बम से उड़ा देंगे |
