सुप्रीम कोर्ट का बुलडोजर एक्शन पर रोक: कोर्ट की इजाजत के बिना नहीं होगी तोड़फोड़ 
सुप्रीम कोर्ट का बुलडोजर एक्शन पर रोक: कोर्ट की इजाजत के बिना नहीं होगी तोड़फोड़ 

सुप्रीम कोर्ट का बुलडोजर एक्शन पर रोक: कोर्ट की इजाजत के बिना नहीं होगी तोड़फोड़ 

सुप्रीम कोर्ट का बुलडोजर एक्शन पर रोक: कोर्ट की इजाजत के बिना नहीं होगी तोड़फोड़ 

1 अक्टूबर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर एक्शन पर रोक लगा दी है | कोर्ट ने कहा कि अगली सुनवाई तक एक भी बुलडोजर कार्रवाई देश में नहीं होगी | इस आर्डर में सड़के ,फुटपाथ ,रेलवे लाइंस शामिल नहीं है | केंद्र के द्वारा कोर्ट के इस आर्डर पर सवाल उठाया गया है | सॉलीसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि इस तरह संवैधानिक संस्थाओं के हाथ नहीं बांधे जा सकते हैं |

इस पर जस्टिस BR गवई और जस्टिस KV विश्वनाथन ने कहा है कि अगर देश में बुलडोजर कार्रवाई दो हफ्तों तक नहीं होगी तो हम पर कोई आसमान नहीं फट पड़ेगा | 15 दिन तक बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगाने से  ऐसा कुछ भी नहीं होगा | 

 

सुप्रीम कोर्ट ने 12 सितंबर को कहा -बुलडोजर एक्शन कानूनों पर बुलडोजर 

सुप्रीम कोर्ट का बुलडोजर एक्शन पर रोक: कोर्ट की इजाजत के बिना नहीं होगी तोड़फोड़ 
सुप्रीम कोर्ट का बुलडोजर एक्शन पर रोक: कोर्ट की इजाजत के बिना नहीं होगी तोड़फोड़ 

12 सितंबर को भी सुप्रीम कोर्ट के द्वारा कहा गया था कि देश के कानून पर बुलडोजर एक्शन बुलडोजर चलाने जैसा है | जस्टिस ऋषिकेश राय ,जस्टिस सुधांशु धूलिया और जस्टिस SVN भट्टी की बेंच में यह मामला था  | नगर पालिका की तरफ से गुजरात में एक परिवार को बुलडोजर एक्शन की धमकी दी गई थी | कंप्लेंट करने वाला खेड़ा जिला के काठवाला में एक जमीन का मालिक था | 

 

अतिक्रमण को  संरक्षण नहीं

अदालत ने कहा कि चाहे आरोपी कोई भी हो लेकिन कानून का पालन किए बिना कोई भी फैसला नहीं लिया जा सकता | कोर्ट में यह भी बताया है कि सड़कों पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को संरक्षण नहीं है और अदालत पूरे देश के लिए गाइडलाइन जारी कर रहा है |

 

ऐसे राज्य जिन में पिछले 3 महीने में बुलडोजर एक्शन हुआ 

21 अगस्त को मध्य प्रदेश के छतरपुर में कोतवाली थाने पर पत्थर फेंकने के 24 घंटे के अंदर सरकार ने यहां पर 20000 स्क्वायर फीट में बनी 20 करोड रुपए की तीन मंजिला हवेली को गिरा दिया | जब यह हवेली गिराई गई थी उस समय परिवार का कोई भी सदस्य वहां उपस्थित नहीं था | दर्ज एफआईआर के अनुसार चारों भाइयों ने मौजूद भीड़ को पुलिस पर हमला करने के लिए उत्साह था | 

यह घटना राजस्थान के उदयपुर की है | सरकारी स्कूल के दसवीं कक्षा के एक छात्र ने दूसरे छात्र को चाकू मारकर घायल कर दिया था जिससे पूरे शहर मेंआगजनी और हिंसक प्रदर्शन हुआ | आरोपी छात्र के घर पर 17 अगस्त को बुलडोजर एक्शन हुआ था | वन विभाग ने इससे पहले सरकार के निर्देश पर आरोपि के पिता सलीम शेख को अवैध बस्ती में बने मकान को खाली करने के लिए नोटिस भेजा था |

अगली घटना उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद और बलिया की है जिसमें दो आरोपियों की कुल 6 संपत्तियों पर बुलडोजर एक्शन हुआ | बुलडोजर एक्शन विवाहता  के अपहरण करने की कोशिश करने वाले के घर पर हुआ था | महिला के अपहरण का विरोध कर रहे उसके मां-बाप और भाई को आरोपी ने गोली मार दी थी | 

एक होटल के मलिक ने बरेली में रोटी के विवाद में एक आदमी की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी | तब उस होटल पर बुलडोजर एक्शन लिया गया था | उस आदमी का नाम सनी था जिसका बर्थडे 26 जून को था |   उसने एक होटल में डेढ़ सौ रोटी का आर्डर दिया था होटल के मलिक ने उनको 50 रोटी दी और 100 रोटियां देने से मना कर दिया | जब होटल में विवाद बढ़ने लगा तो होटल के मालिक ने शनि की पीट-पीट कर कर हत्या कर दी थी | 

दिल्ली का ताज मिला आतिशी को , बीजेपी ने कसा ताना

 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *