सूरतगढ़ के बस स्टैंड एरिया से हटाए गए अतिक्रमण : शिकायत कलेक्टर को करने के बाद नगर पालिका ने की कार्रवाई ,कुछ जगह पर हुआ विवाद
शनिवार को सूरतगढ़ के पुराना बस स्टैंड पर लगाए गए खोखे और दुकानों के आगे किए गए अतिक्रमण को हटाने का नगर पालिका के अमले में अभियान चलाया | जैसे ही पालिका अमले ने अवैध निर्माण हटाने शुरू किया तो पुराना बस स्टैंड परिसर के सभी दुकानदारों में हड़कंप मच गया | यह भी जानकारी मिली है कि कलेक्टर को कुछ दुकानदारों ने अतिक्रमण के मामले में शिकायत भी की है | इसके बाद डीएम ने पालिका को अवैध अतिक्रमणों को हटाने के निर्देश दिए |
सुरेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा बताया गया कि इस संबंध में की गई शिकायत में यह बताया गया था कि बस स्टैंड में मीट की दुकानों के आगे लगाए गए तंदूर और अन्य दुकानों के आगे निर्माण कर किए गए अतिक्रमण के अलावा खोखे के आगे भी कियोसक ने काउंटर लगाकर कब्जा कर लिया है |
कनिष्ठ अभियंता संदीप कलवा ने कलेक्टर के निर्देश पर अपनी देखरेख में सफाई निरीक्षक मनोज कुमार धौल , जमादार मनिंदर सारसर , जेसीबी चालक तारेश ने पुराना बस स्टैंड पहुंचकर अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया और वहां से सारा मालवा भी जप्त कर लिया | कनिष्ठ अभियंता के द्वारा बताया गया कि दुकानदारों ने अस्थाई रूप से लगाए गए खोखो के आगे काउंटर लगाकर पक्का निर्माण तक कर लिए थे जिनको हटाने के लिए पहले भी 7 दिन का नोटिस दिया गया था और दुकानदारों ने खुद के स्तर पर इन्हें नहीं हटवाया इसलिए एक कलेक्टर की टीम ने कलेक्टर के आदेश का पालन करते हुए अस्थाई खोखो को हटा दिया |
जब नगर पालिका के द्वारा इन खोखो को पर कार्रवाई शुरू की गई तब कुछ दुकानदारों ने स्वयं ही अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया था और जिन दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया उनका अतिक्रमण नगर पालिका के द्वारा तोड़ दिया गया |
विवाद हुआ बड़े होटल के आगे पहुंचते ही

नगर पालिका अमले के द्वारा यह कार्रवाई गुमटियों और दुकान के आगे बनाए गए छोटे-छोटे अतिक्रमण को हटाने के लिए शुरू की गई थी लेकिन जब जेसीबी कार्रवाई के दौरान बड़े एक चार मंजिला होटल के आगे पहुंची तो होटल के मालिक ने कार्रवाई के विरोध में दबाव डलवाने का प्रयास करते हुए होटल के आगे बनी थड़ी पर ही बैठ गया |
इस बीच मौके पर पूर्व विधायक अशोक नागपाल ,पूर्व पार्षद और कांग्रेस नेता लक्ष्मण शर्मा ,विमल सिंह राजपूत सहित जनप्रतिनिधि भी पहुंच गए | बाजार के लोगों ने और बस स्टैंड परिसर के दुकानदारों ने इस बड़े होटल के आगे बने हुए थड़े को भी अवैध बताते हुए इसे हटवाने की मांग रख दी | इसलिए करवाई रुक जाने के बाद अतिक्रमण हटाने और नहीं हटाने को लेकर भी विवाद हो गया | उसके बाद सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को संभाल |
