ट्रैफिक नियम तोड़ना दिल्ली में पड़ेगा महंगा , भरना पड़ेगा चालान : दिल्ली में साधन चलाने वालों के लिए एक बड़ी खबर आई है | खास तौर पर उन लोगों के लिए जो लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं और आए दिन ट्रैफिक नियम तोड़ते हैं |
उनके लिए सरकार ने एक नया नियम लागू कर दिया है |अब उनसे सरकार चालान के साथ-साथ एक भरपाई और करवाएगी | यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने उच्च बीमा प्रीमियम की मांग की है | इसका मतलब है कि यदि आप ट्रैफिक के नियमों को तोड़ते हैं तो आपको चालान तो भरना ही पड़ेगा |
उसके साथ गाड़ी का इंश्योरेंस करने पर ज्यादा प्रीमियम चुकाना होगा | इस नियम के संबंध में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर एक सख्त सड़क सुरक्षा योजना का प्रस्ताव दिल्ली के उपराज्यपाल ने दिया है |
जिन वाहनों को बार-बार तेज रफ्तार . लाल बत्ती तोड़ने और खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने जैसे यातायात आरोपी के लिए चालान किया गया है , उन लोगों को उच्च बीमा प्रीमियम का भुगतान करने के लिए बाध्य किया जाना चाहिए |
अपने लेटर में LG ने क्या कहा

दिल्ली में पुलिस ने यातायात के नियमों को तोड़ने वाले से जुड़े मामलों के आंकड़े जारी किए थे | इसके संबंध में उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने पिछले हफ्ते अपने पत्र में कहा कि यातायात के नियमों के पक्ष में नियम लागू कर दिए जाते हैं तो लोग यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित होंगे |
दिल्ली में पिछले 1 साल से रंग गलत साइड में वाहन चलाने के मामले में 20 फ़ीसदी लोगों की बढ़ोतरी हुई है | पुलिस ने इस मामले में पिछले साल करीब सवा लाख लोगों को नोटिस भेजा था | जबकि इस साल एक लाख से भी ज्यादा लोगों को नोटिस भेजे जा चुके हैं |
लोग ट्रैफिक नियम तोड़ रहे हैं दिल्ली में
दिल्ली में बहुत सारे यातायात के नियमों का प्रतिदिन उल्लंघन किया जाता है | जैसे कि गलत साइड पर गाड़ी चलाना,लाल बत्ती तोड़ना,मोबाइल का इस्तेमाल करता , ऐसे बहुत से मामले बढ़ रहे हैं |
मोबाइल का इस्तेमाल गाड़ी चलाते समय करना लोगों का फैशन बन गया है | वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने के मामले में पुलिस ने पिछले 8 महीना में 19,422 चालान जारी किए हैं |
