4 की मौत | ट्रक ने भीड़ को मारी टक्कर , धुंध में डिवाइडर से टकराकर पलटी कार , देखने को जमा हुई थी भीड़ |
धुंध के कारण हरियाणा में हिसार चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर एक कार पलट गई ,उसे गाड़ी के पीछे एक दूसरी गाड़ी भी आ रही थी और वह गाड़ी पलटी हुई गाड़ी के अंदर टकरा गई यह हादसा देखने को आसपास के लोगजमा होने लगे
इसी दौरान आ रहे एक ट्रक ने भीड़ को रौंदा और गाड़ी के ऊपर से ट्रक भी पलट गया इस समय दो लोगों की मौत हो गई चार लोग अब तक घायल बताए जा रहे हैं

हादसा शनिवारसुबह के करीब 8:00 बजे उकलाना के सुरेवाला चौक पर हुआ पुलिस जांच में जुटी है मृतक सबों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है
धुंध में पलटी कर
जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि शनिवार के सुबह 8:00 बजे नरवाना की तरफ से आ
रही कार यह कर धुंध के चलते सुरेवाला चौक पर डिवाइडर पर जा टकराई और पलट गई इसके बाद पीछे से एक और गाड़ी जा कर टकरा गई इस समय यह हादसा देखकर वहां पर लोगों की भीड़ रोड पर इकट्ठी हो गई
इसी दौरान अंबाला की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने सड़क पर इकट्ठी भीड़ को मारी टक्कर जिसमें दो मौत हो गई और काफी लोग घायल हो गए
शीशा तोड़कर बचाई जान
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस वहां पर जल्दी से जल्दी पहुंचीऔर वहां पर घायल और मृतक लोगों को स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया गया ट्रक ड्राइवर को वहां पर मौजूद लोगों ने शीशा तोड़कर बाहर निकाला साइकिलों के पार्ट से भरा हुआ था पूरा ट्रक| हिसार की तरफ जा रहा था
30 से 40 लोग मौके पर मौजूद थे
प्रत्यक्षदर्शी 30 से 40 लोग वहां पर मौजूद थे उनके द्वारा बताया जा रहा है की सबसे पहले एक कार आई और वह डिवाइडर से टकराकर पलट गईऔर उसके बाद में पीछे से दूसरी गाड़ी भी उसमें टकरा गई उन दोनों की भिड़ंत को देखकरआसपास के लोग इकट्ठा होना शुरू हुए | इसी दौरान एक ट्रक ने उनको टक्कर मारी