एक युवक को अवैध पिस्टल के साथ पकड़ा गया, युवक को किया गया गिरफ्तार
यह मामला हनुमानगढ़ टाउन का है | पुलिस केद्वारा एक युवक को गिरफ्तार किया गया है | पुलिस को उस युवक के पास से एक पिस्टल बरामद हुई है | इस युवक को हनुमानगढ़ पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज़ किया गया है |
एक युवक के पास मिली पिस्टल
हनुमानगढ़ थाना पुलिस अधिकारी मोनिका बिश्नोई ने बताया की जीरो टॉलरेंस एक्ट थाना अधीक्षक अरशद अली के द्वारा अपनाई गयी है | ASI रतनलाल के संचालन में एक टीम बनाई गयी है |
जब यह टीम बाईपास रोड पर घूम रही थी तब उन्हें एक व्यक्ति दिखा जो संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था | तब टीम को उस व्यक्ति पर शक हुआ और उन्होंने उस युवक की तलाशी ली |
उस युवक की तलाशी लेने पर पुलिस को उस युवक के पास से एक पिस्टल मिली जो उस युवक ने गैर क़ानूनी तरीके से रखी हुई थी | पुलिस ने पिस्टल बरामद कर ली और उस युवक को गिरफ्तार कर लिया |
25 नई आंगनबाड़ी केन्द्रों का शुभारंभ जिले में किया गया, अमृत आहार योजना की शुरुआत की गई
यह युवक कौन है ?
इस व्यक्ति का नाम अमन चौहान है और वह 24 साल का है | यह युवक हनुमानगढ़ का निवासी है | आर्म्स एक्ट के तहत अमन के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ किया गया है |

यह मामला किस एक्ट के तहत दर्ज किया गया है ?
पुलिस केद्वारा एक युवक को गिरफ्तार किया गया है | पुलिस को उस युवक के पास से एक पिस्टल बरामद हुई है | इस युवक को हनुमानगढ़ पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज़ किया गया है |
इस मामले की जांच कौन कर रहा है ?
इस मामले की जांच ASI सूरजबहन के द्वारा की जा रही है | इस मामले की कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में ASI रतनलाल , हेड कांस्टेबल सुखवीर सिंह व कांस्टेबल चेतनप्रकाश शामिल रहे |
